इंदौर: लंबे समय से इंदौर मेट्रो का इंतजार कर रहे प्रदेशवासियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। 20 मई से मेट्रो शुरू होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। शुरुआत में यात्रियों को मुफ्त में सफर करने का मौका मिलेगा। बाद में टिकट पर छूट भी मिलेगी। मेट्रो गांधी नगर से स्टेशन क्रमांक 3 तक चलेगी। इसका किराया 20 रुपए से शुरू होगा। खास बात यह है कि यह मध्य प्रदेश की पहली मेट्रो होगी जो अपना रन शुरू करेगी। भोपाल मेट्रो को पूरा करने का काम भी तेजी से चल रहा है। इंदौर मेट्रो को शुरू करने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसके लिए एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन काम कर रहा है। कमर्शियल रन की तारीख अभी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है, लेकिन यह तय हो गया है कि पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। 

पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी 20 मई को मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह डिजिटल माध्यम से जुड़ सकते हैं। हालांकि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और सरकार ने अभी इस बारे में स्पष्ट नहीं किया है। इंदौर मेट्रो पहले सात दिन फ्री: मेट्रो प्रबंधन यात्रियों को आकर्षित करने के लिए खास योजना बना रहा है। शुरुआत में टिकटों पर छूट दी जाएगी। पहले सप्ताह में यात्रा फ्री रहेगी। दूसरे सप्ताह में टिकटों पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। तीसरे सप्ताह में यह छूट 50 प्रतिशत होगी। चौथे सप्ताह से अगले 3 महीने तक टिकटों पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 

हर 30 मिनट पर मिलेगी मेट्रो

कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी की टीम ने मेट्रो को हरी झंडी दे दी है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में इसे सुरक्षित बताया है। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक इंदौर मेट्रो गांधी नगर से स्टेशन क्रमांक 3 तक चलेगी। मेट्रो दोनों तरफ से 25 चक्कर लगाएगी। इस तरह कुल 50 चक्कर लगाए जाएंगे। गांधी नगर स्टेशन और सुपर कॉरिडोर स्टेशन क्रमांक 3 से मेट्रो एक साथ चलेगी। मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी। हर 30 मिनट पर एक मेट्रो मिलेगी। यात्रियों की संख्या ज्यादा होने पर समय कम किया जा सकता है।

इतना होगा किराया

मेट्रो का किराया अलग-अलग जोन के हिसाब से होगा। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने किराए को 5 जोन में बांटा है। इन 5 जोन में 28 मेट्रो स्टेशन होंगे। सबसे कम किराया 20 रुपये होगा। सबसे ज्यादा किराया 80 रुपये होगा। शुरुआती रूट पर सबसे कम किराया 20 रुपये और सबसे ज्यादा किराया 30 रुपये होगा।