16 साल के अंकित चटर्जी ने रणजी ट्रॉफी में तोड़ा गांगुली का 35 साल पुराना रिकॉर्ड
Ankit Chatterjee: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में लीग स्टेज का दूसरा फेज शुरू हो चुका है, जिसमें सारी सुर्खियां रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ियों ने बटोरी है. टीम इंडिया के इन दिग्गजों को BCCI के निर्देश पर रणजी ट्रॉफी में वापसी करनी पड़ी है. जहां सबका ध्यान इन मशहूर खिलाड़ियों पर लगा रहा, वहीं एक करीब 16 साल के बच्चे ने कमाल का रिकॉर्ड बना दिया. इस लड़के का नाम है अंकित चटर्जी, जिसने दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गुरुवार 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज की वापसी हुई और पश्चिम बंगाल के कल्याणी में बंगाल और हरियाणा की टीमें आमने-सामने थीं. बंगाल के गेंदबाजों ने पहले ही दिन कहर बरपाया और हरियाणा को पहली पारी में सिर्फ 157 रन पर ढेर कर दिया. बंगाल के गेंदबाजों के इस कमाल से पहले अंकित चटर्जी ने एक खास रिकॉर्ड बना लिया. असल में मैदान पर कदम रखते ही अंकित बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
रणजी ट्रॉफी में गांगुली को पीछे छोड़ा
सलामी बल्लेबाज की भूमिका में खेलने वाले अंकित 23 जनवरी 2025 को सिर्फ 15 साल और 361 दिन के थे, जब उन्होंने ये कमाल किया. उन्होंने बंगाल के महानतम बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा. गांगुली ने 35 साल पहले 17 साल की उम्र में 1990 के रणजी ट्रॉफी फाइनल में डेब्यू किया था और रिकॉर्ड बनाने के साथ ही बंगाल की खिताबी जीत का हिस्सा भी बने थे. अब अंकित ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया. खास बात ये भी है कि अंकित ने अपने जन्मदिन 27 जनवरी से ठीक पहले ये कमाल किया. अपने डेब्यू मैच के पहले दिन हालांकि अंकित को ज्यादा बल्लेबाजी का वक्त नहीं मिला क्योंकि हरियाणा की पारी का अंत होने के बाद बंगाल को अपनी पहली पारी में ज्यादा बैटिंग का वक्त नहीं मिला. हालांकि इस दौरान अंकित ने एक बेहतरीन चौका जमाया लेकिन तब तक स्टंप्स का वक्त हो गया था. अब वो दूसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरेंगे.
जूनियर क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन: 376 रन वीनू मांकड़ ट्रॉफी में
अंकित इस वक्त बंगाल के ही एक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था. उन्होंने इस दौरान 42 की औसत से 376 रन बनाए थे. इसके अलावा 2024 में कूच बेहार ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से ऐसी ही रन निकले थे, जहां उन्होंने 41 की औसत से 325 रन बनाए थे.