सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​कियारा आडवाणी शादी की सालगिरह: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा  और कियारा आडवाणी  की शादी आज यानि दो साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में एक्टर ने बेहद स्पेशल अंदाज में वाइफ कियारा को विश किया. सिद्धार्थ ने अपनी शादी से दो खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसके साथ एक्टर ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.

एनिवर्सरी पर सिद्धार्थ ने लुटाया कियारा पर प्यार

दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की दो अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें से पहले में वो अपनी वाइफ कियारा आडवाणी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर दोनों की हल्दी सेरेमनी की है. वहीं दूसरी में फोटो में सिद्धार्थ दूल्हा बने अपनी बारात में नाचते दिखे. एक्टर इस फोटो में अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने K लिखा हुआ है.