नई दिल्ली। दिल्ली में मुस्लिम बहुल विधानसभा सीट से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट मुस्तफाबाद का नाम बदलने के अपने वादे पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद का नया नाम शिव के नाम पर ही किया जाएगा। मुस्तफाबाद में मोहन सिंह बिष्ट ने रविवार को कहा कि मैंने कहा था कि अगर मैं इस सीटी से जीत गया तो मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार रख दूंगा और मैं ऐसा करूंगा। 
उन्होंने कहा कि दिल्ली में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। मैं कोशिश करूंगा कि जहां पीने का पानी, सड़कें, स्कूल, पार्क और आने-जाने की कोई सुविधा नहीं है, वहां कामों को पूरा किया जाएगा। नालों की चौड़ाई कम कर वहां पर पेरिफेरल रोड या पार्किंग बनाई जाएगी। मुस्तफाबाद सीट से पहली बार चुनाव लड़ने वाले बीजेपी के 5 बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने ‘आप’ के प्रत्याशी आदिल खान को 17,578 मतों से हराया है। 
मुस्तफाबाद सीट पर चुनाव लड़ने वाले दिल्ली दंगों के आरोपी और एआईएमआईएम के उम्मीदवार ताहिर हुसैन 33,474 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस के अली मेहदी को महज 11,763 वोट मिले और वह चौथे स्थान पर रहे, जबकि 2020 में उन्हें 5355 मत मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के परिणाम में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत के साथ दो तिहाई बहुमत हासिल किया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक बीजेपी के 48 और आम आदमी पार्टी के 22 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस इस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल सकी।