Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में खेल पाएंगे या नहीं इस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी, इसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह मिली थी. वहीं, बुमराह हाल ही में बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी पीठ का स्कैन कराने पहुंचे थे. लेकिन भारत के इस बड़े मैच विनर की फिलहाल मैदान पर वापसी नहीं होने वाली है.

पीठ की चोट से नहीं उभरे हैं बुमराह
रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की चोट से अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. हालांकि बेंगलुरु में बुमराह के किए गए स्कैन में कुछ भी असामान्य नहीं पाया गया, लेकिन वह अभी गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. संभावना है कि वह कुछ हफ्तों में दौड़ना शुरू कर देंगे और उसके बाद धीरे-धीरे गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे. जब तक BCCI की मेडिकल टीम बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उनकी प्रगति की निगरानी करेगी.

टीम इंडिया को बदलना पड़ा स्क्वॉड
बुमराह को 18 जनवरी को घोषित की गई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. लेकिन अब BCCI को टीम इंडिया में बदलाव करना पड़ा है. बुमराह की जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह के बैक-अप के रूप में शामिल किया था. हर्षित राणा ने इस सीरीज के दौरान अपना वनडे डेब्यू भी किया है.

चैंपियंस ट्रॉफी2025 के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे.