मनु श्रीवास्तव बने एमपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष, लवानिया सचिव, कुमार पुरुषोत्तम कोषाध्यक्ष चुने गये
भोपाल । मध्यप्रदेश आईएएस एसोसिएशन के चुनाव में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनु श्रीवास्तव को अध्यक्ष चुना गया। आईएएस रश्मि शमी उपाध्यक्ष, अविनाश लवानिया सचिव, कुमार पुरुषोत्तम कोषाध्यक्ष और केवीएस चौधरी को संयुक्त सचिव चुना गया।सदस्यों में आईएएस विवेक पोरवाल, अनुभा श्रीवास्तव, निशांत बरबड़े, संजीव सिंह, सुदाम खाड़े, इलैया राजा टी, कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गिरीश शर्मा, चंद्रमौली शुक्ला और प्रीति मैथिल नायक का नाम शामिल है। बता दें कि इससे पहले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को पूरा हो गया था।