12 दिनों के भीतर, आबकारी विभाग ने 34,000 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसका मूल्य सवा दो करोड़ रुपये से अधिक है।
रायपुर। नगरीय निकाय के साथ-साथ पंचायत चुनाव में शराब के इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है.आंकड़े बताते हैं कि बीते 12 दिनों में सवा दो करोड़ रुपए (2, 23,56,430) मूल्य की 33874 लीटर अवैध शराब जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.सचिव सह आबकारी आयुक्त आईएएस के शराब के अवैध संग्रहण, बिक्री, परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिहाज से समस्त जिलों एवं संभाग के प्रभारी अधिकारियों को सतत् गश्त व निरीक्षण कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश का असर नजर आ रहा है. कबीरधाम जिला में आबकारी दल ने 12 फरवरी को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आबकारी जांच चौकी चिल्फी के समीप आरोपी मध्यप्रदेश के शिवपुरी निवासी राजवीर सिंह के ट्रक से लगभग 25 लाख 5 हजार रुपए मूल्य का 4770 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया|
जिला राजनांदगांव के आबकारी दल द्वारा दिनांक 11.02.2025 को अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये आबकारी वृत्त चिचोला के अन्तर्गत आठरा से भकुर्रा मार्ग पर आरोपी देशी मदिरा संत्री (कीमती 11520 रुपये) एवं 01 दो पहिया वाहन HF Delux Hero क्रमांक CG08AE1354 (कीमती 11 लाख 55 हजार रुपये) एवं नॉन ड्यूटी पेड 200 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की (कीमती 41520 रुपये) बरामद कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है|
बिलासपुर के आबकारी दल ने 10 फरवरी को ग्राम छतौना,थाना चकरभाटा में कार्रवाई करते हुए अवैध मदिरा परिवहन की सूचना पर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 59 (क) के तहत् आरोपी ग्रेटर नोएडा,उप्र निवासी रवि शर्मा और ड्राइवर शिव कुमार सैना कंटेनर से कुल 1000 पेटी विदेशी मदिरा के साथ कंटेनर और क्रेटा कार कुल कीमत 1,65,00,000 जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया. इसी तरह दुर्ग में आबकारी दल ने 10 फरवरी को कार्रवाई करते हुए ग्राम नगपुरा के एक फार्म हाउस से 1,68,750 रुपए मूल्य की 25 पेटी विदेशी मदिरा गोवा बरामद कर सिरसाकला, भिलाई-03 निवासी आरोपी पिता को गिरफ्तार कर प्रकरण किया गया.बेमेतरा जिला के आबकारी दल ने 7 फरवरी को बड़ी कार्यवाही करते हुए एक चार पहिया कंटेनर से 780 पेटी विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल व्हिस्की मध्यप्रदेश निर्मित नॉन ड्यूटी पेड मदिरा बाजार मूल्य 50,70,000/- जब्त कर इंदौर, मप्र निवासी आरोपी शाह को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया.
इसी तरह आबकारी विभाग की संयुक्त टीम,राज्यस्तरीय उड़नदस्ता, संभागीय उड़नदस्ता रायपुर संभाग, जिला बलौदाबाजार एवं कबीरधाम के आबकारी दल ने 7 फरवरी को बड़ी कार्रवाई करते हुए सिमगा के ताज ढाबा के पास एक ट्रक से 776 पेटी मध्यप्रदेश विक्रय के लिए 50 लाख रुपए कीमत की विदेशी मदिरा गोवा बरामद कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई.कबीरधाम जिला आबकारी दल ने 4 फरवरी को बड़ी कार्यवाही करते हुए आबकारी जांच चौकी चिल्फी के समीप इंदौर निवासी राजेश जामरे के ट्रक से लगभग 20 लाख 50 हजार 500 रुपए कीमत का कुल 4437 बल्क लीटर शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है. वहीं रायपुर जिला आबकारी दल ने 1 फरवरी को बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी थाना क्षेत्र निवासी के पास से 8,45,000 मूल्य का 1170 लीटर मदिरा जप्त कर प्रकरण कायम किया गया. कर विवेचना में लिया गया है |