Rail Neer की बिक्री से IRCTC ने कमा डाले करोड़ों रुपये, 12 साल से दाम नहीं बढ़े
भारतीय रेल| टिकटिंग से लेकर केटरिंग तक की सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी IRCTC ने कारोबारी साल 2025 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय ग्रोथ मजबूत रही और मुनाफे में भी सुधार देखने को मिला है. नतीजों को लेकर कंपनी की ओर से दी गई जानकारी से पता चलता है कि IRCTC ने तीन महीने में Rail Neer ब्रांड के तहत केवल पानी की बोतल से कितनी कमाई की है. 11 फरवरी को जारी दिसंबर तिमाही के नतीजे में कंपनी ने बताया है कि साल-दर-साल आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 13.7% बढ़कर 341 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है|
पिछले कारोबारी साल दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 300 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. इस दौरान कंपनी की आय भी साल-दर-साल आधार पर 1,115.5 करोड़ रुपये से 10% बढ़कर 1,224.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है|
नतीजे के बाद कैसा रहा शेयर?
नतीजे जारी होने के अगले दिन यानी IRCTC शेयर करीब 0.8% की बढ़त के साथ 757.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद होने में कामयाब रहा. इस दिन इंट्राडे में इस स्टॉक ने 722.05 रुपये प्रति शेयर का निचला स्तर बनाया. लेकिन, बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी के साथ यह भी 765.70 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंचने में कामयाब रहा. IRCTC का 52-हफ्तों का ऊपरी स्तर 1,138.90 रुपये और 52-हफ्तों का निचला स्तर 722.05 रुपये प्रति शेयर पर है|
Rail Neer से IRCTC की कितनी कमाई?
अक्टूबर - दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी को रेल नीर से 96.35 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसके पिछले कारोबारी साल कि समान तिमाही में यह आंकड़ा करीब 84.76 करोड़ रुपये था. कारोबारी साल 2025 में दिसंबर तक 9 महीने में कंपनी ने रेल नीर से कुल 298 करोड़ रुपये की कमाई की है. IRCTC ने बताया कि इस दिसंबर तिमाही में रेल नीर से कुल 11.86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है|
शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड भी देगी कंपनी
तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है. IRCTC ने बोर्ड से 3 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. ये अंतरिम डिविडेंड 2 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 150% है. इसके लिए 20 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट भी तय किया गया है|