रायपुर। बुधवार को रायपुर के बेबीलान टॉवर की सातवीं मंजिल से कूदकर विजय बसोने ने आत्महत्या कर ली। मामले की वजह साफ नहीं हो पाई है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। विजय मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला था। वह लोधीपारा में किराये का मकान लेकर रह रहा था।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विजय बसोने पहले बेबीलान टॉवर में ही अकाउंटेंट का काम करता था। मगर, किसी वजह से उसकी नौकरी छूट गई थी। इसके बाद वह दूसरे होटल में काम करने लगा था। इसके बाद अचानक वह इस होटल में पहुंचा और आत्महत्या कर ली।

किडनी से जुड़ी बीमारी थी

पुलिस ने युवक के घरवालों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, विजय को किडनी से जुड़ी बीमारी थी, जिसका इलाज चल रहा था। इस इलाज में बहुत पैसे खर्च हो रहे थे। वह कचना के एक होटल में अकाउंटेंट की नौकरी करता था। वहां सैलरी कम होने की वजह से दिक्कते हों रही थी, जिसके बाद वह दूसरी नौकरी की तलाश कर रहा था, जिससे कि उसका खर्चा चल सके। कई जगह पता करने के बावजूद उसे नौकरी नहीं मिल पाई थी। संभव है कि इसी वजह से वह तनाव में रह रहा हो और यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

पत्नी का आया था फोन

विजय लोधीपारा में जहां रहता है वहां, उसके साथ पिता, पत्नी और डेढ़ वर्ष की बच्ची भी साथ रहती थी। जबकि मां मध्य प्रदेश के बालाघाट में ही रहती हैं। बुधवार की सुबह घर से निकलने से पहले भी तबीयत खराब होने का कारण बताते हुए नाश्ता भी नहीं किया था। और अस्पताल की फाइल लेकर निकला था।

कूदने से पहले इधर-उधर घूमता रहा

बेबीलान टॉवर में मौजूद कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने के अनुरोध पर बताया कि युवक कूदने से पहले काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा। इस दौरान उसने टॉवर स्थित कुछ आफिस में भी नौकरी के लिए संपर्क किया था, लेकिन बात नहीं बन पाई।इसके बाद वह सातवीं मंजिल की रेलिंग के पास पहुंच गया। कूदने से पहले कुछ सेकंड वहां पर रुक रहा। इस दौरान उसने दो बार पीछे पलट कर भी देखा। फिर अचानक रेलिंग को फांदकर नीचे कूद गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।