बेंगलुरु । बेंगलुरु में चल रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ ऐसा किया, जिसकी हर जगह जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल सीएम सिद्धारमैया की तबीयत ठीक नहीं थी। घुटने के दर्द से परेशान सिद्धारमैया व्हीलचेयर पर कार्यक्रम में पहुंचे थे। मंच पर केंद्रीय मंत्री सिंह के पहुंचते ही सिद्धारमैया स्वागत में खड़े होने लगे। फिर क्या केंद्रीय मंत्री सिंह भागते हुए सीएम सिद्धारमैया के पास पहुंचे और उन्हें खड़े होने से रोक दिया। बाद में वे व्हीलचेयर पर बैठे सीएम के साथ-साथ पैदल चले।
रक्षा मंत्री राजनाथ की इस अदा पर पूरा सोशल मीडिया फिदा है। लोगों ने प्रतिक्रिया देकर लिखा है कि राजनीति में विनम्रता और आपसी सम्मान जरूरी है। इसतरह के दृश्य सुकून देते हैं। एक यूजर ने लिखा कि राजनीति में अब इसतरह के दृश्य बहुत कम देखने को मिलते हैं। 
बता दें कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु इन्वेस्टर्स मीट में केंद्रीय रक्षा मंत्री को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। चर्चा यह रही कि सिंह की मौजूदगी के कारण कांग्रेस के केंद्रीय नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा इस महाआयोजन से दूर ही रहे।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंह ने सिद्धारमैया की सेहत के बहाने कर्नाटक कांग्रेस में मचे घमासान पर भी चुटकी ली। उन्होंने सीएम की तारीफ कर कहा कि सिद्धारमैया वरिष्ठ नेता हैं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने अपने रास्ते की हर बाधा को पार किया है।