पटना। पटना में गुरुवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार में कोई असर नहीं होने वाला है। हम लोग के यहां रहते, बिहार में बीजेपी सरकार बना लेगी क्या? बीजेपी को जनता समझ चुकी है। आठ दिन पहले नालंदा में पूर्व विधायक कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि पर भी लालू ने कहा था न मैंने किसी के सामने सिर झुकाया है। हम सभी को मिलकर काम करना है, और तेजस्वी को सीएम बनाना है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को बिजली फ्री दी जाएगी, लोगों को रोजगार भी मिलेगा, नौकरी भी हम लोग देंगे। हम लोग जो बोलते हैं, वह करते हैं। सभी से मैं ये अपील करता हूं कि इस देश की रक्षा के लिए एक साथ खड़े रहें।
लालू यादव के बयान पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि वह बड़बोले नेता हैं। होटवार जेल को सुशोभित कर चुके हैं। अभी धृतराष्ट्र के रोल में हैं। अपने बेटे दुर्योधन को सीएम बनाने के लिए बेचैन हैं। उनको पहले ये समझना चाहिए कि पहली बार बीजेपी के समर्थन से सीएम बने थे। 2025 में आरजेडी को 25 सीटें भी नहीं आएगी। जनता ने विकास देखा है और उनका विनाश भी देखा है।