मायके गई पत्नि आने को नहीं थी तैयार, दुखी पति ने फांसी लगा ली
भोपाल। गोविंदपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि पारिवारिक विवाद से नाराज उसकी पत्नि मायके चली गई थी। पति ने उसे बुलाने का कइ बार प्रयास किया लेकिन इसके बाद भी पत्नी मायके से वापस नहीं आई थी। इस कारण वह मानसिक तनाव में रहने लगा था, इसी कारण उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने बताया कि मयंक सपकाले पिता मिलिंद्र सुखदेव सपकाले (25) बरखेड़ा पठानी में रहता था, और वेल्डिंग का काम करता था। उसके पिता भेल थ्रिफ्ट सोसायटी मे नौकरी करते थे। पिछले कुछ समय से मंयक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। आये दिन की कलह के कारण करीब दो महीने पहले उसकी पत्नी घर छोडकर मायके जाकर रहने लगी थी। मयंक ने बाद में कई बार पत्नी को समझाइश देते हुए वापस लाने की कोशिश की लेकिन पत्नि आने को तैयार नहीं हुई। इसी वजह से वह काफी परेशान रहने लगा था। परिवार वालो ने बताया की रात को मयंक खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। अगली सुबह जब वह काफी देर तक सोकर नहीं उठा तब परिजन कमरे पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद होने पर खिड़की से झांककर देखने पर मयंक का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जॉच के बाद मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके कारण खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है। हालांकि शुरुआती जॉच में पता चला है कि मृतक को शराब पीने की लत थी, जिसके कारण उसका पत्नि से विवाद होता था, इसी विवाद के चलते पत्नि गुस्से में आकर चली गई थी। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।