मुंबई । हाल ही में अपने फैशन और पर्सनल स्टाइल को लेकर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने कई दिलचस्प बातें साझा कीं। जैकलीन ने अपने स्टाइल और फैशन को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि फैशन का मतलब रचनात्मक होने के साथ-साथ यूनिक होना भी है। आप फैशन के जरिए हर दिन अपने व्यक्तित्व का जश्न मनाते हैं। यह खूबसूरत और सकारात्मक चीज है। 
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी फैशन आइकन की भूमिका पर्दे पर निभाना चाहेंगी, तो उन्होंने बिना संकोच कहा, हां, मैं कोको चैनल की भूमिका निभाना चाहूंगी। जैकलीन का मानना है कि फैशन सिर्फ कपड़े पहनने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह खुद को व्यक्त करने का जरिया भी है। उन्होंने बताया कि जब ड्रेसिंग और कैजुअल लुक में से किसी एक को चुनने की बात आती है, तो यह पूरी तरह उनके मूड पर निर्भर करता है। 
उन्होंने कहा, मुझे अक्सर मूड स्विंग्स होते हैं और मैं ज्यादातर समय कैजुअल लुक में ही रहती हूं। मेरे कई स्टाइलिस्ट्स मुझसे कहते हैं, जैकी, तुम्हारा वॉर्डरोब बहुत सिंपल है! लेकिन क्योंकि मुझे अक्सर स्टाइल किया जाता है, इसलिए मैं अपने कपड़ों को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होती, वे सामान्य होने के बावजूद अच्छे लगते हैं। जैकलीन ने यह भी साझा किया कि जब वह किसी पार्टी या इवेंट में जाती हैं, तो उन्हें खास तौर पर ड्रेसअप होने में मजा आता है। उन्होंने कहा, अगर मुझे कोई हॉट ड्रेस पहननी हो और मजे करने हों या फिर रेड कार्पेट इवेंट में जाना हो, तो मैं पूरी तरह से तैयार होती हूं। लेकिन इसके बावजूद, मैं 90 प्रतिशत समय कैजुअल लुक में ही रहती हूं। अभिनेत्री ने अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स पर भी बात की और बताया कि उन्होंने अपने स्टाइल के साथ हमेशा प्रयोग किया है। उन्होंने कहा, पहले मैं अपने पर्सनल स्टाइल और फैशन के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती थी। अब मैं इन चीजों को लेकर सहज महसूस करती हूं और खुद को और बेहतर तरीके से समझने लगी हूं। 
जैकलीन फर्नांडीज बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। अगर उन्हें भविष्य में कोको चैनल की भूमिका निभाने का मौका मिलता है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस प्रतिष्ठित किरदार को कैसे निभाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वह पर्दे पर प्रसिद्ध फ्रांसीसी फैशन डिजाइनर कोको चैनल की भूमिका निभाना पसंद करेंगी।