मुंबई । एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की आने वाली फिल्म डाकू महाराज के गाने दबीडी डिबीडी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक्ट्रेस गाने में तेलुगु स्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ डांस कर रही हैं, लेकिन नेटिजन्स को इसकी कोरियोग्राफी पसंद नहीं आई।
 उर्वशी फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनकी कोई नई फिल्म या ग्लैमरस लुक नहीं, बल्कि उनके डांस मूव्स विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर इसे ‘अश्लील’ बताते हुए कड़ी आलोचना की जा रही है। इस विवाद के बाद उर्वशी रौतेला ने अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि टीम ने इस तरह की नकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि यह गाना खासतौर पर नंदमुरी बालकृष्ण के फैंस के लिए बनाया गया था और शूटिंग के दौरान सब कुछ सामान्य और प्लानिंग के मुताबिक था। उर्वशी ने बताया कि उन्होंने पहले भी कोरियोग्राफर शेखर मास्टर के साथ तीन बार काम किया है और यह उनके लिए कोई नई बात नहीं थी। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि रिहर्सल के दौरान सब कुछ नियंत्रण में था और किसी को भी इस गाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं थी। लेकिन गाने के रिलीज होते ही जिस तरह से लोग इसे लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वह उनके लिए चौंकाने वाला है। 
उन्होंने बताया कि गाना एक पैपी और मास्सी ट्रैक है, जिसे दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बनाया गया था। सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला और इस गाने को लेकर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस गाने की कोरियोग्राफी बेहद भद्दी है और इसे सेंसर किया जाना चाहिए, जबकि कुछ का मानना है कि यह केवल एक एंटरटेनमेंट सॉन्ग है और इसे इतनी गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। उर्वशी ने कहा कि वह रचनात्मक आलोचना को स्वीकार करती हैं, लेकिन इसे अपने काम के जुनून पर हावी नहीं होने देतीं।