कार में फंसकर दूर तक घसीटता गया, हेलमेट टूटा, गर्दन कटी
भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना इलाके में गुरुवार रात को जीजी फ्लाई ओवर पर हुए दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक सॉफ्टवेयर डेव्हलपर का काम करता था। उसकी बाइक को तेज रफ्तार ईको कार ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से बाइक सवार आगे चल रही डीएसपी की कार से टकरा गया। वहीं ईको कार चालक वाहन रोकने की बजाय युवक को घसीटता ले गया। युवक के सिर पर लगा हेलमेट निकल गया। हादसा इतना भीषण था की कार के बंपर में फंसने और घिसटने के कारण उसकी गर्दन कटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
एमपी नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के मंडीदीप में रहने वाला निरंजन प्रजापति पिता मेहताब प्रजापति (26) कोहेफिजा क्षेत्र में स्थित एक आई टी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करता था। गुरुवार रात करीब 8.30 बजे वह ऑफिस से वापस घर लौट रहा था। अपनी बाइक से निरंजन एमपी नगर थाने के सामने से ब्रिज पर एम्स की और जाने के लिए चढ़ा। ब्रिज पर डीबी मॉल के पास तिराहा पर पीछे से आई तेज रफ्तार ईको का नबंर एमपी-04-सीएम-9224 के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से निरंजन बाइक समेत उसके आगे चल रही दूसरी कार नबंर एमपी-04 - सीयू-9551 से टकराया। एक्सीडेंट होने पर ईको कार चालक ने वाहन को नहीं रोका बल्कि स्पीड बढ़ाई और घटना स्थल से भागने लगा। लेकिन ऐसा करते समय निरंजन आरोपी वाहन चालक की कार में फंस गया। कार करीब 25 मीटर तक उसे घसीटते हुए ले गई। जिस कारण सरि पर पहना उसका हेलमेट उतर गया और उसका सिर बुरी तरह से चकनाचूर हो गया साथ ही उसकी गर्दन कट गई। निरंजन की मौके पर ही मौत हो गई थी। निरंजन की बाइक आगे चल रही जिस कार से टकराई थी, वह स्टेट कमांड सेंटर में पदस्थ डीएसपी की हैं, घटना के समय वे कार पर मौजूद थे। हादसे के बाद डीएसपी ने टक्कर मारने वाली कार को रोकते हुए चालक से कार की चाबी तो ले ली, लेकिन ड्राइवर मौके से भाग गया। बाद में वह अन्य वाहन से वहां से रवाना हो गए। थाना पुलिस ने आगे बताया की मर्ग कायम कर दोनों कारों को जब्त करते हुए शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।