BREAKING: भोपाल के गोविंदपुरा में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बाइक- कार सहित कई गाड़िया खाक…

भोपाल: भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में शनिवार को दोपहर में भीषण आग लग गई। इस घटना में केमिकल फैक्ट्री के अंदर आग लग गई। कुछ लोग आग की चपेट में आ गए थे, जिन्हें अब बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि आग की लपटें आसपास की फैक्ट्रियों तक भी जा सकती थी। जिस फैक्ट्री में आग लगी उससे लगे कारों के शोरूम भी है। आग पर काबू पाने के लिए पूरे भोपाल की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है।
20 फीट ऊंची आग की लपटें उठ रही हैं। शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। आग से उठ रहा धुआं पूरे गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में देखा जा रहा है। इससे पूरे क्षेत्र में हदशत फैल गई है। आग बुझाने के लिए दर्जन भर दमकलों को मौके पर लगाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीम को भी बुलाया गया है। सीआईएसएफ के जवान भी आग पर काबू पाने में जुटे हैं।
फैक्टरी से कुछ दूरी पर हैं कारों के शोरूम मौजूद
गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में जिस स्थान पर केमिकल फैक्टरी है, उससे चंद कदम की दूरी पर टाटा और महिन्द्रा कंपनी के शोरूम हैं। फैक्टरी भी जेके रोड से करीब डेढ़ सौ मीटर ही दूर है। आग लगने के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सड़क से हटाया।
काम नहीं आया बचाव उपकरण
हादसे में फैक्टरी परिसर में खड़ा एक ऑटो और कुछ बाइकें भी जल गई हैं। गनीमत रही कि कोई कर्मचारी फैक्टरी के अंदर नहीं है। लोगों ने जैसे ही आग को देखा तो शोर मचाया जिससे सभी कर्मचारी बाहर आ गए थे। सूचना के बाद अशोका गार्डन के साथ पिपतानी और गोविंदपुरा थाने के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे हैं। नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। नगर निगम की दमकल की टीमें भी मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग बुझाने के लिए लगाए गए उकरण काम नहीं कर रहे थे, जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।