ठगी का फर्जी कॉल सेंटर, 80 से ज्यादा कंप्यूटर और 26 मोबाइल सिम कार्ड जब्त
भोपाल: राजधानी भोपाल में साइबर ठगी के एक बड़े मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। जांच के दौरान पुलिस ने 80 से ज्यादा कंप्यूटर और 26 मोबाइल सिम कार्ड जब्त किए हैं। मामला एक कॉल सेंटर से जुड़ा है, जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर मार्केट में निवेश से जुड़े विज्ञापन शेयर करने के लिए युवक-युवतियों को नियुक्त किया जाता था। इन विज्ञापनों के जरिए लोगों को ठगा जाता था और निवेश के नाम पर फंसाया जाता था।
अफजल खान और उसका परिवार शामिल
जांच में पता चला कि अफजल खान, उसकी बेटी साइमा और परिवार के अन्य सदस्य भी इस कॉल सेंटर से जुड़े थे। हालांकि, मामला सामने आने के बाद अफजल खान और उसका परिवार ग्रीन पार्क कॉलोनी और अशोका गार्डन स्थित अपने घरों में ताला लगाकर फरार हो गया है। पुलिस को यह भी पता चला है कि अफजल खान टीकमगढ़ का रहने वाला है और उसका साला मुईन खान भी इस ठगी में शामिल था। मुईन खान टीकमगढ़ में निवेश के नाम पर लोगों से पैसे ठगता था।
बैंक खाते और लेन-देन का इस्तेमाल
जांच में यह भी पता चला है कि अफजल खान के बैंक खाते का इस्तेमाल कई साइबर ठगी के पैसों के लेन-देन में किया गया। पुलिस ने इन लेन-देन को ट्रैक करना शुरू कर दिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में अब तक कई अहम सुराग मिले हैं, जो इस ठगी के नेटवर्क को उजागर कर रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
कुछ दिन पहले ऐशबाग पुलिस ने इस कॉल सेंटर पर छापा मारकर कार्रवाई की थी। इस दौरान 80 से ज्यादा कंप्यूटर और 26 मोबाइल सिम कार्ड जब्त किए गए थे। हालांकि मामले की सही तरीके से जांच न करने और मामूली धाराओं में केस दर्ज करने के कारण एक एएसआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।