शिक्षा विभाग से जारी फ़र्ज़ी आदेश पर हुआ 6 शिक्षकों का तबादला, मचा हड़कंप

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक फर्जी तबादला आदेश ने हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि यह आदेश महानदी मंत्रालय से आया है। इस मामले में सफाई देते हुए विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने कहा कि किसी ने उनके नाम से फर्जी आदेश जारी किया है। उन्होंने राखी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। आरपी वर्मा ने शिक्षा निदेशक दिव्या मिश्रा को लिखे पत्र में कहा है कि 1 मार्च को 6 व्याख्याताओं और शिक्षकों के लिए जारी किया गया तबादला आदेश पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने इस आदेश को अवैधानिक बताया है और तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। इस पत्र की प्रतिलिपि संभागीय संयुक्त संचालक बस्तर, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग के साथ ही रायपुर, कोंडागांव, धमतरी, कोरबा, बेमेतरा, बिलासपुर, राजनांदगांव, गरियाबंद और दुर्ग के जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को भी भेजी गई है। इन जिलों में शिक्षकों और व्याख्याताओं का तबादला किया गया।
फर्जी आदेश बने तबादले का कारण
जिन शिक्षकों और व्याख्याताओं का फर्जी आदेश के तहत तबादला किया गया है, उनमें व्याख्याता गुलाबचंद सागर केशकाल से करतला शामिल हैं। कुर्रा से रायपुरा तक हिना नायक। आशिमा साहू नवागढ़ से बिलासपुर। अनामिका तिवारी लिमतरा से कोटा। शिक्षक मनहरण लाल कुम्भकार मैनपुर से पाली। सहायक अध्यापक हेमन्त कुमार टाण्डा से उफरा।