SRH ने ब्राइडन कार्स की जगह वियान मुल्डर को किया शामिल, दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर की हुई एंट्री
Wiaan Mulder: IPL 2025 शुरू होने से करीब दो सप्ताह पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने स्क्वाड में बदलाव कर दिया है. इंग्लैंड के ब्राइडन कार्स चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह SRH ने वियान मुल्डर को अपनी टीम में शामिल किया है. मुल्डर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हैं और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. वियान मुल्डर को अगला सीजन खेलने के लिए 75 लाख रुपये की सैलरी दी जाएगी.
रिप्लेसमेंट के रूप में वियान मुल्डर
आपको बता दें कि ब्राइडन कार्स को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के दौरान चोट आई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके पैर का अंगूठा चोटिल हो गया था, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. इससे पहले उन्हें भारत के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के समय भी मुश्किल का सामना करते देखा गया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी वो अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने 7 ओवरों में ही 69 रन लुटा दिए थे.
SRH ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्राइडन कार्स को 1 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. ब्राइडन कार्स का T20 रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा है. एक गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए. उन्होंने अब तक अपने T20 करियर में 53 विकेट लेने के साथ-साथ 783 रन भी बनाए हैं, जिनमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में यह SRH के लिए बहुत बड़ा झटका कहा जा सकता है. मगर वियान मुल्डर के आने से सनराइजर्स हैदराबाद टीम को फायदा ही होगा. क्योंकि उनका T20 रिकॉर्ड ब्राइडन कार्स से बहुत बेहतर है. उन्होंने अब तक अपने T20 करियर में 2,172 रन बनाए हैं, जिनमें 12 फिफ्टी शामिल हैं. वहीं दायें हाथ से तेज गेंदबाजी करते हुए वो T20 क्रिकेट में 67 विकेट भी चटका चुके हैं.