कटरीना कैफ ने दोस्त की शादी में किया परफेक्ट डांस, वायरल वीडियो से फैंस हुए खुश
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस कटरीना कैफ 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर डांस कर रही हैं। कटरीना ने ब्लू लहंगा पहनकर बेहतरीन डांस किया है। कटरीना अपने दोस्त की शादी में डांस कर रही हैं। वह डांस करते हुए काफी खुश हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कटरीना कैफ 'दिल्ली 6' फिल्म के गाने 'ससुराल गेंदा फूल' पर अपनी सहेलियों के साथ मिलकर बेहतरीन डांस कर रही हैं। डांस करते हुए कटरीना मुस्कुरा रही हैं और चेहरे से बेहतरीन एक्सप्रेशन दे रही हैं।
कटरीना के फैंस कटरीना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वह उन्हें 'परफेक्ट बहू' बुला रहे हैं। अभिनेता विक्की कौशल से शादी के बाद कटरीना कैफ पंजाबी पहनावा और परंपरा को अपना रही हैं।
महाकुंभ पहुंची कटरीना कैफ
हाल ही में कटरीना कैफ को प्रयागराज के महाकुंभ में देखा गया था। कटरीना कैफ महाकुंभ जाकर स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिलीं और गंगा आरती की। वह अपनी सासू मां के साथ गईं थीं।
कटरीना का काम
बीते दिन खबर आई थी कि कटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' दोबारा री-रिलीज होने वाली है। यह फिल्म होली के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती हुई नजर आई थीं। हाल ही में कटरीना कैफ 'मेरी क्रिसमस' फिल्म में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ विजय सेतुपति थे। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था। कटरीना की अगली फिल्म कौन सी है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।