पुतिन का पहला कुर्स्क दौरा, क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों को घेरने का दिया आदेश
मॉस्को। कई साल के बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि अब दोनों देशों के बीच युद्ध विराम की कोशिशें चल रही है।
इस बीच रूसी ने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी रूसी क्षेत्र कुर्स्क का दौरा किया है। यह दौरा यूक्रेनी सेना द्वारा क्षेत्र के कुछ इलाकों पर कब्जा किए जाने के बाद पहली बार हुआ है।
पुतिन ने रूसी सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नियंत्रण केंद्र का दौरा किया और रूसी जनरल स्टाफ के प्रमुख की रिपोर्ट सुनी, जिन्होंने उन्हें बताया कि कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों को अब घेर लिया गया है।
पुतिन ने सेना को दिया यह आदेश
रिपोर्ट मे बताया कि पुतिन ने कहा कि रूसी सेना को जल्द से जल्द इस क्षेत्र को यूक्रेनी सैनिकों से पूरी तरह मुक्त कर लेना चाहिए। पुतिन ने सेना को रूसी क्षेत्र से अंतिम यूक्रेनी सैनिकों को बाहर निकालने का आदेश दिया
लगातार सिमट रहा यूक्रेनी सेना का कब्जा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कुर्स्क में हजारों सैनिकों के घिरने पर यूक्रेनी सेना के सर्वोच्च कमांडर जनरल से बात की है। यूक्रेनी सेना ने अगस्त 2024 में सीमावर्ती रूसी इलाके कुर्स्क पर हमला कर वहां की करीब 1,300 वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया था, लेकिन बाद में रूसी सेना ने 800 वर्ग किलोमीटर भूमि मुक्त करवा ली थी।
पता चला है कि ताजा कार्रवाई में रूसी सुरक्षा बलों ने कुर्स्क में तीन प्रमुख ठिकाने मुक्त करवा लिए हैं। बताया गया है कि अब यूक्रेनी सेना कुछ सौ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सिमटकर रह गई है।
कुर्स्क में यह सब तब हो रहा है जब मंगलवार को सऊदी अरब में युद्धविराम पर वार्ता के सिलसिले में यूक्रेन के विदेश मंत्री अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान अमेरिका-यूक्रेन के बीच खनिज सौदे पर भी बात होगी। विदित हो कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन युद्ध की जल्द समाप्ति के लिए प्रयासरत हैं।
यूक्रेन में सेना तैनाती पर विचार करेंगे 30 देश
यूक्रेन में युद्धविराम की बढ़ती संभावना के बीच मंगलवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में 30 से ज्यादा देशों के सैन्य अधिकारी अंतरराष्ट्रीय शांति सेना के गठन पर विचार करेंगे। यह शांति सेना यूक्रेन में तैनात होगी और यह यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी का काम करेगी।