पैर के अंगूठे के ठीक बगल वाली उंगली बड़ी हो तो ऐसे लोग होते हैं बेहद भाग्यशाली!
समुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, शरीर के अंगों की बनावट और आकार के आधार पर किसी व्यक्ति के स्वभाव और अन्य चीजों से जुड़ी अन्य महत्वूपर्ण जानकारियां मिलती हैं. दुनिया में बहुत से लोगों की उंगलियां सामान्य लंबाई की होती हैं, लेकिन कुछ लोगों की उंगलियों की लंबाई में फर्क होता है. विशेष रूप से जोड़ी की दूसरी उंगली यानी अंगूठे के बगल वाली उंगली, अगर बड़ी हो तो इसके पीछे शास्त्रों में विशेष रहस्य छिपा है. जिन लोगों की पैर के अंगूठे के ठीक बगल वाली उंगली बड़ी होती है उनका स्वभाव और जीवनशैली कुछ खास होती है. इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.
अद्भुत व्यक्तित्व के धनी होते हैं ये लोग
जिन लोगों की जोड़ी में अंगूठे के पास वाली उंगली सबसे बड़ी होती है, ऐसे व्यक्ति पुरुष हों या महिला ये भाग्यशाली माने जाते हैं. इनका चेहरा आकर्षक होता है और उनमें दूसरों को अपनी ओर खींचने की एक अलग ही ताकत होती है.
गुस्सा केवल बाहरी होता है
अगर किसी महिला की जोड़ी की दूसरी उंगली बड़ी होती है तो वह अपने पति से बेहद प्रेम करती हैं. हालांकि, वह अपने इस प्यार को खुलकर व्यक्त नहीं कर पातीं. इन महिलाओं का गुस्सा केवल बाहरी होता है. अंदर से वे बहुत शांत और सरल हृदय की होती हैं.
संघर्ष के बाद सफलता
ऐसे लोगों का जीवन शुरुआती दिनों में संघर्ष भरा होता है, लेकिन मेहनत और ऊर्जा के दम पर वे सफलता जरूर हासिल करते हैं. ये लोग मेहनती, ऊर्जावान और अपने काम के प्रति बेहद समर्पित होते हैं. जो भी कार्य हाथ में लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं.
सुस्ती का संकेत
अगर ये उंगली बहुत लंबी हो तो यह थोड़ी सुस्ती का संकेत भी हो सकता है. इनमें नेतृत्व की क्षमता होती है, लेकिन कोई उनकी बात काट दे तो ये सहन नहीं कर पाते.
35-40 उम्र में मिलती है सफलता
ये आर्थिक रूप से सक्षम होते हैं, पर इनकी सफलता जीवन के मध्यकाल यानी 35-40 की उम्र के बाद ही अधिक दिखाई देती है. इनका मन कोमल होता है और अगर कोई कड़वी बात कह दे तो ये उसे दिल पर ले लेते हैं. इनके दोस्त बहुत ज्यादा नहीं होते क्योंकि ये अपने काम में ही लगे रहते हैं.