CSK की जीत के बाद धोनी ने उठाए सवाल– क्यों मिला मुझे 'प्लेयर ऑफ द मैच'?
CSK vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने खुद पर ही सवाल उठा दिए हैं. ये सवाल उन्होंने खुद से जुड़े एक फैसले को लेकर उठाया है. दरअसल, धोनी को आपत्ति इस बात से है कि मैच खत्म होने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने आयोजकों के इस फैसले का विरोध किया है. धोनी ने प्लेयर ऑफ द मैच को लेकर अपना विरोध तब जाहिर किया है, जब उन्हें ये अवॉर्ड 6 साल बाद मिला है. उन्होंने इसे सबसे ज्यादा उम्र में जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा बतौर कप्तान तो वो सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी हैं ही.
धोनी ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का किया विरोध
चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 अप्रैल की शाम LSG को उसके घर में खेले मुकाबले में 5 विकेट से हराया. चेन्नई की इस जीत के हीरो का प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड उसके थाला यानी महेंद्र सिंह धोनी को दिया गया. अब धोनी ने इस पर ऐतराज जताते हुए जो कहा, वो जान लीजिए. धोनी ने कहा कि मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं कि मुझे ये अवॉर्ड क्यों दिया गया? उन्होंने कहा कि इस अवॉर्ड के हकदार नूर अहमद हो सकते थे, जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है. धोनी ने रवींद्र जडेजा के बारे में कहा कि उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की है, उन्हें भी ये अवॉर्ड दिया जा सकता था.
धोनी को क्यों मिला प्लेयर ऑफ द मैच?
अब जान लीजिए कि धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच क्यों दिया गया? और उसका विरोध करते हुए धोनी ने जिन नामों की वकालत की, उन्होंने मैच में क्या किया? धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया क्योंकि उन्होंने LSG के खिलाफ 236.36 की स्ट्राइक रेट से फीनिशर का रोल प्ले किया. उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसके अलावा उन्होंने मैच में 1 स्टंपिंग की. 1 कैच पकड़ा और 1 रन आउट कर गेम पलटने का काम किया. वहीं नूर अहमद के प्रदर्शन की बात करें तो वो किफायती जरूर रहे मगर उन्हें विकेट नहीं मिला. उन्होंने 4 ओवर में 13 रन दिए. दूसरी ओर रवींद्र जडेजा ने मिचेल मार्श और आयुष बदोनी के विकेट 3 ओवर में 24 रन देते हुए लिए थे.
धोनी ने बनाया रिकॉर्ड
खैर, महेंद्र सिंह धोनी का ये IPL में 18वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा. इस तरह उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली. विराट और धोनी से ज्यादा IPL में प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी एकमात्र रोहित शर्मा ( 19) हैं. धोनी ने अपने सारे प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड IPL में बतौर कप्तान ही जीते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बनकर धोनी ने एक रिकॉर्ड भी बनाया. वो IPL में इस अवॉर्ड को जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी ने 43 साल और 281 दिन में ये अवॉर्ड जीता है.