राजकोट: गुजरात के दो अलग-अलग जिलों में हुए भीषण सड़क हादसे में कुल 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. ये दोनों सड़क हादसे राजकोट और पाटन जिले में हुई. पुलिस के मुताबिक, पाटन के सामी-राधनपुर राजमार्ग पर राज्य परिवहन निगम की बस ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. सड़क हादसे की सूचना मिलने पर विधायक लविंगजी ठाकोर और उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. सभी मृतक राधनपुर के वादी कॉलोनी के बताए जा रहे हैं.

राजकोट में भीषण सड़क हादसा
गुजरात के राजकोट शहर में बुधवार को स्थानीय नगर निगम के लिए संचालित एक इलेक्ट्रिक बस ने यातायात सिग्नल से गुजरते समय कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. इस दुर्घटना में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. CCTV फुटेज से पता चला है कि बस '150 फुट रिंग रोड' पर इंदिरा सर्किल के पास सिग्नल पर नहीं रुकी. इस दौरान बस ने 2 रिक्शा और फिर 7 से 8 दुपहिया वाहनों को टक्कर मार दी.

सिग्नल तोड़ती बस ने ली 4 जानें
इस घटना में सिटी बस के पहिये से कुचले जाने के कारण चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. CCTV फुटेज में बस को बिना रुके तेजी से सिग्नल पार करते हुए देखा गया. आशंका है कि, यह भीषण हादसा ड्राइवर के ब्रेक नहीं लगाने या फिर वाहन का ब्रेक फेल होने की वजह से हुई होगी. पुलिस जांच के बाद सही कारणों का पता चलेगा. आरएमसी ने बस चालक की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं तथा जांच पूरी होने के बाद बस संचालन के लिए जिम्मेदार संबंधित निजी एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मृतकों की पहचान आरएमसी कर्मचारी राजू गिडा (35), संगीता चौधरी (40), चिन्मय भट्ट (25) और किरण कक्कड़ (56) के रूप में की गई है.