चन्नी के बयान भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने किया पलटवार, बोले- 'अपमान करना इनकी आदत'

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगकर एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। चन्नी के बयान के बाद भाजपा उन पर आक्रामक हो गई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि लगातार सेना का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी का नाम बदलकर एंटी नेशनल कांग्रेस कर देना चाहिए।
कांग्रेस की आज एक ही पहचान है कि वह लगातार सेना का अपमान कर रही है और पाकिस्तान के समर्थन में बयान दे रही है। कांग्रेस को पाकिस्तान को अपना भाईजान कहना अच्छा लगता है। भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद कांग्रेस सर्वदलीय बैठक में दावा करती है कि वह देश और सेना के साथ मजबूती से खड़ी है और सख्त कार्रवाई की मांग की जाती है। लेकिन जैसे ही कांग्रेस के नेता बैठक से बाहर आते हैं, वे वोट बैंक की राजनीति को राष्ट्रहित से ऊपर उठा देते हैं।
पहलगाम की घटना के बाद कांग्रेस नेताओं के बयानों से पता चलता है कि उनके नेता सेना पर सवाल उठाकर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। उनके नेता कहते हैं कि पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए। कांग्रेस इस्लामिक जिहाद का समर्थन करके अप्रत्यक्ष रूप से हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल कमजोर कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के करीबी नेताओं में से एक पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगते हैं। उनके बयान से साबित होता है कि कांग्रेस की मानसिकता क्या है। वे आतंकवादी देशों पर भरोसा करते हैं।
उनके नेता पाकिस्तान के पक्ष में बयान देते हैं, उन्हें अपनी सेना पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ देश विरोधी बयान देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि वह चन्नी के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान के बाद चन्नी ने सफाई दी थी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।