केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से

देहरादून । भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे वैदिक मंत्रोचार और पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही केदारनाथ के लिए हेली सेवा भी शुरू हो गई है। कपाट खुलने के दौरान हर हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों के साथ ही सेना के बैंड की मधुर धुनों के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बनाता था।
धार्मिक परंपरा निभाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के दर्शन कर संपूण प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए मंदिर में प्रार्थना की। मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से कराई गई। पहले दिन 30154 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। अब, छह माह तक भगवान केदारनाथ की पूजा केदारनाथ धाम में होगी।
बीकेटीसी के वेदपाठी, आचार्य और तीर्थपुरोहित के वेद मंत्रों के बीच ठीक 7 बजे मंदिर का मुख्य द्वार खुला। कपाट खुलते ही मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री मोदी के नाम से हुई। सीएम ने देश की खुशहाली के लिए विशेष पूजा करने के साथ बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने नंदी महाराज को वस्त्र पहनाकर पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व मंदिर के मुख्य द्वार पर केदारनाथ रावल द्वारा मंदिर में भगवान केदारनाथ धाम की महत्ता और कपाटोत्सव की परम्परा और पूजा को लेकर जानकारी दी गई। कपाटोत्सव के लिए केदारनाथ मंदिर को 108 कुंतल फूलों से सजाया गया था।
केदारनाथ के लिए कपाट खुलने के दिन से ही 9 हेलीकॉप्टर कंपनियों ने हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू कर दी हैं। पहले ही दिन हेलीकॉप्टर कंपनियों में यात्रियों की भीड़ लगी रही। शुक्रवार सुबह से ही केदारघाटी के अनेक हेलीपैडों से हेलीकॉप्टरों की उड़ानें शुरू हुई।
केदारनाथ के कपाट खुलने पर करीब 30 हजार से ज्यादा यात्री धाम में मौजूद थे। मंदिर और परिसर के चारों ओर आईटीबीपी, पुलिस तैनात रही। वीआईपी द्वार पर कपाट खुलने में भागीदारी करने वाले लोगों को रुकने नहीं दिया गया। यात्रा के शुरूआत के दिन मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।