पाकिस्तान से तनाव के बीच BSF को मिलेगा बड़ा बल, नई भर्तियों की तैयारी
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर रक्षा तैयारियों के बीच सरकार जल्द ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को लगभग 17 हजार जवानों की 16 नई बटालियनें गठित करने और दो नए फील्ड हेडक्वार्टर स्थापित करने की अंतिम स्वीकृति प्रदान करने जा रही है।
सरकार इसे सैद्धांतिक स्वीकृति दे चुकी है। बीएसएफ के पास पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन बटालियनों के गठन के लिए वित्त मंत्रालय समेत कुछ अंतिम स्वीकृतियां लंबित हैं जिन्हें जल्द प्रदान किया जा सकता है।
कई स्वीकृतियां अंतिम दौर में
स्वीकृति मिलने के बाद बीएसएफ इन बटालियनों में महिला एवं पुरुषों का भर्ती अभियान शुरू करेगी, फिर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। लिहाजा इन बटालियनों के गठन में पांच से छह वर्ष का समय लगने की संभावना है। वर्तमान में दोनों सीमाओं की रक्षा के लिए बीएसएफ में 193 बटालियनें हैं और एक बटालियन में एक हजार से अधिक जवान होते हैं।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ के दो फील्ड हेडक्वार्टर को भी स्वीकृति प्रदान की है। इनमें से एक जम्मू व पंजाब में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए जम्मू में स्थापित किया जाएगा, जबकि दूसरा बांग्लादेश से लगती सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए मिजोरम में स्थापित किया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार, 2.7 लाख कर्मियों वाली बीएसएफ ने कुछ वर्ष पहले बढ़ती चुनौतियों एवं सुरक्षा के तेजी से बदलते परिदृश्य के मद्देनजर 20-21 नई बटालियनें गठित करने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा था। सरकार अंतत: 16 नई बटालियनों के गठन पर सहमत हुई है।