चिकित्सा शिक्षा निदेशक की नियुक्ति को लेकर शिक्षकों और जूनियर डॉक्टरों का आज विरोध प्रदर्शन

भोपाल: डॉ. अरुणा कुमार को संचालक चिकित्सा शिक्षा पद पर नियुक्त किए जाने के विरोध में सोमवार को दोपहर 1 बजे सभी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के चिकित्सा शिक्षक एवं जूनियर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वे सीएम को संबोधित पत्र संबंधित महाविद्यालय के डीन को सौंपेंगे। वे सभी 18 चिकित्सा महाविद्यालयों में चिकित्सा शिक्षा डीन कार्यालय के बाहर 15 मिनट का धरना देंगे।
डॉ. अरुणा को डीएमई पद से हटाने का विरोध
प्रगतिशील चिकित्सा शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि रविवार को सभी 18 शासकीय एवं स्वायत्तशासी चिकित्सा महाविद्यालयों के एमटीए के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की बैठक हुई। सभी ने डॉ. अरुणा को डीएमई पद से हटाए जाने का पुरजोर समर्थन किया। यदि आदेश निरस्त नहीं किया गया तो सोमवार से सभी चिकित्सक विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
पदाधिकारियों ने कहा कि विवादित डॉ. अरुणा, जिन्हें शासन ने विभागाध्यक्ष एवं डीन के पद के लिए उपयुक्त नहीं माना, को संचालक चिकित्सा शिक्षा जैसे संवेदनशील पद पर पदस्थ न किया जाए। पदस्थापना तत्काल निरस्त की जाए। किसी अन्य योग्य वरिष्ठ अनुभवी चिकित्सक को पदस्थ किया जाए। आदेश निरस्त होने तक प्रदेशव्यापी विरोध जारी रहेगा।
मेडिकल फेडरेशन भी हो सकता है शामिल
मध्य प्रदेश मेडिकल फेडरेशन भी आंदोलन में शामिल हो सकता है। इसमें प्रदेश के डॉक्टरों से जुड़े सभी आठ संगठन शामिल हैं। इससे आंदोलन का असर और व्यापक हो सकता है। इसमें मेडिकल शिक्षकों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग, बीमा अस्पताल, आईएमए आदि के डॉक्टर भी शामिल हैं।