पन्ना: पहाड़ी खेड़ा मार्ग पर ग्राम हीरापुर के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज आंधी की वजह से अचानक तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे में कार में सवार 6 लोगों में से तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है. मृतकों में एक महिला सरपंच शामिल है.

आंधी के चलते हुआ हादसा
हादसा पन्ना जिला केंद्र से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित पन्ना पहाड़ी खेड़ा मार्ग पर सोमवार को लगभग 4:30 बजे हुआ. जिसमें कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एक महिला बृजपुर की सरपंच बताई जा रही है. बृजपुर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि, ''कार में 6 लोग सवार थे, जो शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. बृजपुर और पहाड़ी खेड़ा के बीच ग्राम हीरापुर के पास तेज आंधी की वजह से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर सड़क के किनारे पलट गई.''

 

बृजपुर की महिला सरपंच की मौत

हादसे में बृजपुर की सरपंच सिया रानी अहिरवार (उम्र 52 वर्ष) एवं उनके रिश्तेदार कलावती अहिरवार (उम्र 30 वर्ष) और घनश्याम अहिरवार (उम्र 50 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रात होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका, जो अब मंगलवार सुबह होगा.