अजय देवगन ने साझा किया यूपी में फिल्म की शूटिंग का अनुभव....
अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भोला' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में एक्टर लखनऊ गए। यहां फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि अजय देवगन ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इस फिल्म की शूटिंग की है। हाल ही में उन्होंने यूपी में शूटिंग करने का अनुभव साझा किया।
बोले-दिव्य अनुभव हुआ
अजव देवगन का कहना है, 'वाराणसी में फिल्म शूट करने का अनुभव बेहतर से भी बेहतर रहा। मैं पहली बार काशी विश्वनाथ मंदिर गया था। मेरा बेटा भी मेरे साथ था। यह एक ऐसा अनुभव था, जो एक इंसान के रूप में आपको बदल देता है। वह वाकई एक शानदार फीलिंग थी। हकीकत में मैं कहूंगा कि वाराणसी में शूटिंग करना एक दिव्य अनुभव था।'
निर्देशन को लेकर कही यह बात
आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ अजय देवगन ने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है। यह अजय देवगन द्वारा निर्देशित चौथी फिल्म है। एक्टर निर्देशन और एक्टिंग दोनों भूमिकाओं को निभाकर बेहद संतुष्ट हैं। दोनों जिम्मेदारियों को निभाने को लेकर जब अजय देवगन से सवाल किया गया तो वह बोले, 'यह सब टीम वर्क होता है। अगर आपके पास योग्य लोग हैं, अच्छे से प्लानिंग की गई है तो सब हो जाता है। आपको सिर्फ एक्टर्स को गाइड करना होता है, बाकी सब खुद हो जाता है।'
इस फिल्म का रीमेक है 'भोला'
अजय देवगन के अलावा फिल्म 'भोला' में तब्बू भी नजर आएंगी। गौरतलब है कि 'भोला' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का रीमेक है। 'कैथी' में कार्थी ने लीड रोल किया है। हालांकि, हिंदी रीमेक में मूल कहानी से काफी बदलाव किए गए हैं। फिल्म के किरदार पूरी तरह बदल दिए गए हैं। फिल्म का मूल आइडिया एक समान है, बाकी सभी चीजें बदल दी गई हैं।