त्वचा की देखभाल...
त्वचा की देखभाल (Twacha Ki Dekhbhal in Hindi),स्किन केयर (Skin Care in Hindi):अपनी त्वचा की देखभाल करना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये हमारे शरीर की ऊपरी और सबसे नाजुक परतों में से एक है, जिससे हमारी शरीर की सुंदरता भी जुड़ी हुई है। स्किन की देखभाल की बात आने पर सबसे पहले हमें इस बारे में जानना होगा कि ऐसे कौन से रोग हैं, जो कि हमारे स्किन को प्रभावित (त्वचा रोगों की सूची) करते हैं। इसके बाद बात आती है स्किन के प्रकारों (Types of Skin)की, स्किन केयर रूटीन (best skin care routine in hindi) की और फिर त्वचा के लिए कुछ घरेलू नुस्खों (home remedies for glowing skin in hindi) की जिसकी मदद से आप छोटे-मोटे स्किन से जुड़ी परेशानियों को ठीक कर सकते हैं।
त्वचा रोग (चर्म रोग) Skin Disorders:
1. एक्ने या मुंहासे -Acne (Acne vulgaris)
2.एक्जिमा- Atopic dermatitis (Eczema)
3.दाद -Herpes
4.पित्ती-Hives
5.सनबर्न(धूप से जली हुई त्वचा) -Sunburn
6. डर्मेटाइटिस (सम्पर्क से होने वाला चर्मरोग)-Contact Dermatitis
7.रोसिया -Rosacea
8.त्वचा की कोशिकाओं में उत्पन्न होने वाला कार्सिनोमा (कैंसर) - Basal Cell Carcinoma or Skin Cancer
9.सोरायसिस-Psoriasis
10.रैशज, दाने और घमौरियां- Rash, pimples and Heat rash