चिली ने 26 समुदायों को जंगल की आग के जोखिम वाले क्षेत्रों के रूप में किया घोषित
सैंटियागो| चिली ने देश के दक्षिण-मध्य क्षेत्र में 26 समुदायों को जंगल की आग के जोखिम वाले क्षेत्रों के रूप में घोषित किया है क्योंकि जंगल की आग लगातार बढ़ती जा रही है, जिसमें अब तक 26 लोगों की जान चली गई है और 2,86,198 हेक्टेयर जंगल जल गया है। यह जानकारी राष्ट्रीय वानिकी निगम (कोनाफ) की ओर से दी गई है। कोनाफ के कार्यकारी निदेशक क्रिश्चियन लिटिल ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बड़ी आग लगने की संभावना को देखते हुए कम्युनिस या समुदायों को रेड अलर्ट पर रखा गया है।
उन्होंने कहा, हम तापमान, सापेक्षिक आद्र्रता और हवा की गति की स्थिति का विश्लेषण करते हैं।लिटिल ने कहा, चिंगारी और आग फैलने की संभावना को देखते हुए हमने इलाके में अलर्ट जारी किया है। उप कृषि मंत्री जोस गुआजाडरे ने मौले और ओ'हिगिन्स में उच्च तापमान और कल से मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में चेतावनी जारी की है, जहां राजधानी सैंटियागो स्थित है।नेशनल सर्विस फॉर डिजास्टर प्रिवेंशन एंड रिस्पांस ने अपने नवीनतम बयान में बताया कि 162 जंगल की आग पर काबू पा लिया गया है और 80 जंगलों पर अभी भी काबू पाया जा रहा है।