चावल से करे डैमेज हेयर का DIY केराटिन
बाल हर किसी को स्टाइलिश और सुंदर दिखाने में एक अहम योगदान निभाते हैं | यही कारण है कि आज के समय में अलग अलग के हेयर प्रोडक्ट भी मार्केट में मौजूद हैं | दरअसल आजकल लोगों के अंदर बालों के झड़ने की समस्या बहुत देखी जाती है | लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि लोग इस समस्या को नजर अंदाज कर देते हैं | इसका कारण ये है कि हर कोई किसी न किसी चीज़ की तलाश में रहते हैं, ताकि घर बैठे की इस समस्या पर काबू पाया जा सके | हालांकि अक्सर ऐसा है कि महिलाएं बालों की देखभाल के लिए महंगे प्रोडक्ट की तरफ जल्दी आकर्षित होती हैं |आज हम आपको एक केराटिन हेयर ट्रीटमेंट के बारे में बताएंगे, जिसको आप आराम से अपने घर पर अप्लाई कर सकती हैं |
कैसे पाएं बालों में निखार
बता दें कि चमकदार , बाउंसी बाल पाने के लिए आपको महज 3 ही चीजों की आवश्यकता होती, और वह हैं सफेद चावल, एलोवेरा, और अलसी | आपको बता दें कि वैसे तो चावल में केराटिन नहीं पाया जाता है, जो बालों में पाया जाने वाला प्रोटीन है | फिर भी चावल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता हैं, दरअसल चावल में कई विटामिन और खनिज जैसे अमीनो एसिड, विटामिन ई और बी पाए जाते हैं, जो बालों के लिए लाभदायक होते हैं, इसके अलावा अलसी में ओमेगा 3 फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और शुगर पाया जाता है |बात एलोवेरा की करें तो ये अनेक गुणों से भरा होता है |
जानिए केराटिन हेयर मास्क को बनाने का तरीका
इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक सॉस पैन में आधा कप चावल और आधा कप अलसी के बीज लेंगे | फिर इसमें एक गिलास पानी डालेंगे और अच्छे से उबालेंगे |इसके बाद इसको धीमी आंच पर करीब 10 से 15 मिनट तक पकाएंगे | जब आपको सफेद स्टार्च दिखने लगे और अलसी अपनी चिपचिपी बनावट को छोड़ने लगे तो फिर गैस को बंद कर दें | फिर इस मिश्रण को एक बाउल में छान लें |अब, एक ताजा एलोवेरा के पत्ते से गूदा निकाल लें और इसे अलसी और चावल के मिश्रण के साथ एक स्थिरता में पीस लें | फिर घर पर आसानी से तैयार किए गए इस हेयर मास्क को स्कैल्प, बालों की जड़ों और अपने बालों की पूरी लंबाई पर हल्के हाथों से लगाएं | इसको करीब एक घंटे तक बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को साफ पानी से धो लें | अगर आपको इससे फर्क महसूस हो तो आप इसको दोबारा भी बालों पर ट्राई कर सकती हैं