शाइनिंग हेयर के लिए घर पर करें हेयर स्पा
गर्मियों के मौसम में स्किन और बाल दोनों को ही ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बात करें बालों की तो तेज धूप, पसीने और प्रदूषण के कारण बाल बेजान तो होते ही हैं, साथ ही ग्रोथ रुक जाती है और बाल टूटना शुरू हो जाते हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए यूं तो आप महंगा हेयर स्पा भी करवा सकते हैं।
इसे बनाने के लिए : एक कप पानी , अलसी के बीज ,एलोवेरा जेल
कैसे बनाएं : इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करें और फिर जब ये अच्छे से गर्म हो जाएं तो इसमें अलसी के बीज डालें। अच्छे से मिक्स करें और उबलने दें। फिर जब ये जेल बनने लगे तो इसे दूसरे बर्तन में छानें और अलसी के बीज को पीस लें। जरुरत पड़ने पर छाने हुए पानी को भी डालें। अब एक कटोरी में इस मिश्रण को निकालें और इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें। मास्क तैयार है।
कैसे लगाएं : इसे लगाने के लिए अपने बालों को अच्छे से शैम्पू से धोएं। फिर इस हेयर मास्क को बालों में अच्छे से लगाएं। इसे लगाने के बाद 25 से 30 मिनट तक इंतजार करें और फिर हेयर वॉश करें।