डोसा बनाते समय ना करें 5 मिसटेक्स
डोसा एक ऐसी साउथ इंडियन डिश है, जिसे अधिकतर लोग खाना पसंद करते हैं। यह खाने में जितना डिलिशियस होता है, उतना ही अधिक हेल्दी व लाइट भी होता है। शायद यही कारण है कि लोग इसे अपने नाश्ते से लेकर डिनर तक का हिस्सा बनाना पसंद करते हैं। हालांकि, हर बार इसे बाहर खाना हेल्दी ऑप्शन नहीं है। अगर आप चाहें तो इसे खुद घर पर भी बना सकती हैं।
तवे का गर्म ना होना : कुछ महिलाएं गैस ऑन करने के बाद तुरंत ही उस पर बैटर डालकर फैलाने लग जाती हैं। लेकिन इससे सारा बैटर पैन से चिपक जाता है। आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि तवा न तो ज्यादा गर्म होना चाहिए और न ही ठंडा। यह चेक करने के लिए कि क्या पैन अच्छी तरह गरम है, आप यह छोटा सा टेस्ट करें। ऊपर से थोड़ा पानी छिड़कें। पानी तुरंत उबलना चाहिए लेकिन इतना नहीं कि यह बहुत अधिक भाप पैदा करे। अगर ऐसा है तो आप बैटर इस पर डालकर फैला सकती हैं।
तवे को ग्रीस ना करना : यह एक छोटी सी मिसटेक है, लेकिन इसके कारण आपका डोसा सही तरह से नहीं बन पाता है। आपको अपने तवे पर बहुत अधिक ऑयल डालने की जरूरत नहीं है। आप डोसा बनाने से पहले बस कुछ बूंदे पैन पर डालें और आधा कटा प्याज या पेपर टॉवल की मदद से इसे फैलाएं। यह नियम विशेष रूप से एक नॉन स्टिक पैन के लिए सही है जिसमें ग्रीस की आवश्यकता नहीं होती है। इसके बाद आप बैटर को तवे पर डालें।
बैटर का ठीक से फरमेंट ना होना : डोसे के बैटर का अच्छी तरह से फरमेंट होना भी बेहद आवश्यक है। आपने देखा होगा कि जब डोसे को तवे पर बनाया जाता है तो उसमे छोटे-छोटे होल्स नजर आते हैं और यह अच्छी तरह कुक होता है। लेकिन अगर आपके बैटर को तवे पर डालने पर यह होल्स नजर नहीं आते हैं तो इसका अर्थ है कि आपका बैटर अच्छी तरह फरमेंट नहीं हुआ है। इस तरह के बैटर का डोसा अच्छा नहीं बनाता है। इतना ही नहीं, इससे डोसा तवे से चिपक भी सकता है।