शाह की अपील का असर, 140 हथियारों सहित उग्रवादियों ने सरेंडर किया
इंफाल । पूर्वात्तर राज्य मणिपुर में 140 हथियारों सहित उग्रवादियों ने सरेंडर किया है। मणिपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के तुरंत बाद ही बड़े असर के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल बीते दिन ही केंद्रीय मंत्री शाह ने इस बात को लेकर अपील की थी, जिसके चौबीस घंटे के अंदर ही इतनी ज्यादा संख्या में हथियार के साथ उग्रवादियों ने सरेंडर कर दिया है।
बीते दिन ही शाह के मणिपुर दौरे के बीच नए डीजीपी की नियुक्त की गई है। राज्य में बेकाबू हिंसा को देखकर पुलिसिंग में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया गया। 1993 बैच के आईपीएस ऑफिसर राजीव सिंह को मणिपुर का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। राज्य में हुई हिंसा को काबू में न कर पाने के चलते डीजीपी पी डोंगल का तबादला कर राजीव सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। फैसले से एक दिन पहले ही त्रिपुरा कैडर से राजीव सिंह का ट्रांसफर मणिपुर किया गया है।