सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट
सर्राफा बाजारों में गुरुवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज चांदी मंगलवार के बंद भाव की तुलना में जहां 2500 रुपये सस्ती मिल रही है, वहीं सोना भी 787 रुपये सस्ता हुआ है।24 कैरेट सोना 50401 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद रेट से 787 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। वहीं, चांदी भी 2500 रुपये टूट कर 51850 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5853 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 24185 रुपये सस्ती है।इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 50199 रुपये पर है। वहीं, 22 कैरेट 46167, जबकि 18 कैरेट 37801 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29485 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।