इन चीज़ों की मदद से लगाएं परफेक्ट आईलाइनर
पार्टी, शादी-ब्याह या नॉर्मली ऑफिस के लिए भी अगर आईलाइनर आपके मेकअप एशेंसियल में शामिल है तो इसे परफेक्शन के साथ लगाना कितना जरूरी है ये आप बेहतर तरीके से जानती होंगी। कई बार दूसरी महिलाओं को देखकर ऐसा लगता होगा कि यार ये इतना परफेक्टली लाइनर कैसे लगा लेती हैं? तो आपको बता दें कि ऐसा करना इतना मुश्किल भी नहीं है। कैट आई के लिए बिना किसी दूसरे की मदद लिए आप भी आसानी से इसे लगा सकती हैं यहां दी जा रही इन चीज़ों से।
बॉबी पिन : विंग्ड आइलाइनर लगाने का ये सबसे आसान तरीका है। पिन के वी शेप वाले हिस्से पर जो लंबी साइड है उस पर आइलाइनर का एक कोट लगा दें और इसे आंखों के कोने पर हल्के से रखें। इससे शेप बन जाएगा। अब आंखों के ऊपर नॉर्मल जैसे लाइनर लगाते हैं लगा लें। आउटलाइन को आप अपने हिसाब से थोड़ा और मोटा कर सकते हैं।
फ्लॉस : डेंटल फ्लॉस की मदद से भी आप परफेक्ट आइलाइनर लगा सकती हैं। इसकी स्ट्रिंग पर लाइनर का कोट लगाएं और इसे तिरछा करके आंखों के किनारे हल्के से रखें। अब इसे अपने हिसाब से मोटा कर लें या पतला ही रहने दें जैसे आपको पसंद हो।
कॉर्ड : एटीएम कॉर्ड, बिजनेस कार्ड या ऐसे ही दूसरे कॉर्ड भी परफेक्ट कैट आई मेकअप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कार्ड को अपने आंखों के किनारे वाले हिस्से पर एक हाथ से पकड़े और दूसरे हाथ से लाइनर का कोट लगाएं। इसके बाद अपर लैश लाइन पर आराम से जैसे आप लगाती हैं लगा लें।
टेप : जी हां, टेप भी इस तरह के आईमेकअप में बहुत मददगार साबित होते हैं। आंखों के किनारों पर इन्हें चिपका लें। फिर लाइनर लगाएं और जब ये सूख जाए तो टेप को निकाल दें। अपर लैश लाइन पर लाइनर लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें और रेडी हो जाए पार्टी के लिए।