उड़ान में देरी यात्रियों और स्पाइसजेट के स्टाफ के बीच हुई तीखी नोंकझोंक
नई दिल्ली । दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्पाइसजेट के स्टाफ और हवाईयात्रियों के बीच जमकर कहासुनी हुई। पटना जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट के यात्रियों और एयरलाइन स्टाफ के बीच शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर तीखी नोकझोंक हुई। नोकझोंक इसलिए हुई क्योंकि फ्लाइट दो घंटे से ज्यादा लेट हो गई थी।
दिल्ली-पटना फ्लाइट में यात्रा करने के लिए आए एक यात्री ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर फ्लाइट को रवाना होना था। यात्री ने बताया कि पहले एयरलाइन के कर्मचारियों ने कहा कि मौसम संबंधी दिक्कतों के कारण उड़ान में देरी हो रही है लेकिन बाद में उन्होंने तकनीकी दिक्कतों को देरी का कारण बताया। यात्रा में हो रही देरी की वजह से कई यात्री आक्रोशित थे। उड़ान भरने में हो रही देरी की वजह से यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट एयरलाइन के कर्मचारियों के साथ यात्रियों की तीखी बहस हुई। हालांकि बाद में फ्लाइट सुबह 10.10 बजे पटना के लिए रवाना हुई। फिलहाल मामले पर स्पाइसजेट की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।