सेंसिटिव स्किन के घरेलु नुस्खे
थ्री स्टेप स्किन केयर - क्लींजिंग, टोनिंग व मॉइश्चराइजिंग का खास ख्याल रखे । चेहरे को अच्छे से साफ कर टोनर का इस्तेमाल करे और आखिर में मॉइश्चराइजर भी लगाए |
माइल्ड क्लींजर - चेहरे पर साबुन नहीं लगाए।हमेशा माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करे क्योंकि साबुन स्किन के नैचुरल ऑयल्स को सोख लेता है जिससे त्वचा रूखी और बेजान लगने लगती है।
घरेलू नुस्खा - रोजाना चेहरे पर शहद लगाए और कुछ देर तक हल्के हाथों से मसाज करे |
मेकअप रिमूवल है बहुत जरूरी - मेकअप हटाने के बाद त्वचा को कुछ समय तक नैचुरल रखे और बाद में उसे मॉइश्चुराइज भी करे |
हमेशा रहे हाइड्रेटेड - दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहे जिससे अंदरुनी रूप से चेहरे का निखार बरकरार रहता है। इसके साथ ही नारियल पानी भी पीये जिससे स्किन हाइड्रेटेड और चमकदार रहती है।