व्हाइट हेड्स समस्या के लिए घेरलू उपाय
वाइट हेड्स स्किन से जुड़ी ऐसी समस्या है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं। इसके लिए लोग फेशियल, स्टीम से लेकर न जाने क्या-क्या उपाय करते हैं। हालांकि, इसके अलावा कई घरेलू उपाय भी हैं, जिनकी मदद से इनसे छुटकारा पाया जा सकता है। इससे पहले ब्लैक हेड्स और वाइट हैड्स में फर्क समझना भी ज़रूरी है।
ब्लैक हेड्स : रोम छिद्रों में गंदगी के जम जाने से बनते हैं। कई बार हॉर्मोनल बदलाव, ब्यूटी प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल, त्वचा की सही देखभाल न करना और तनाव के चलते भी स्किन पर ब्लैक हेड्स उभर आते हैं।
वाइट हेड्स : मुहांसों जैसे ही होते हैं। जब त्वचा पर ज़्यादा तेल या डेड कोशिकाओं की वजह से रोम छिद्रों तक ताज़ी हवा नहीं पहुंच पाती है, तब वाइटहेड्स की समस्या शुरू हो जाती है।
टमाटर: टमाटर में विटामिन-सी होता है, जो वाइट हेड्स को दूर करने का काम करता है। टमाटर को आधा कांटें और उसे स्किन पर रगड़ें। फिर इसे पांच मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद पानी से धो लें।
भाप: नाक या गाल पर वाइट हेड्स हैं, तो इन्हें भाप से भी हटाया जा सकता है। कुछ देर भाप लेने के बाद, इन्हें हल्के से दबाने से ये बाहर निकल आएंगे फिर इन्हें पोंछकर साफ कर लें।
दही: दही त्वचा को नर्म और मुलायम बनाए रखता है। दही और ओटमील का स्क्रब तैयार कर इसे चेहरे पर लगाकर 10-12 मिनट छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर पानी से धो लें।
अंडा: कच्चे अंडे के सफेद भाग को शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा लें और मसाज करें। कुछ देर बाद धो लें।
सेलिसिक एसिड: ऊपर बताए गए नुस्खों के अलावा आप सेलिसिक एसिड युक्त फेस वॉश, सीरम और फेस पैक का इस्तेमाल भी करें। इससे वाइट हेड्स जल्दी दूर हो जाएंगे।