बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपचार
नींबू और नारियल का तेल : नींबू के रस में दो गुना नारियल तेल मिलाकर उंगलियों से धीरे-धीरे स्कैल्प की मालिश करें। इससे काफी हद तक बालों का झड़ना बंद हो जाएगा।
दही और नींबू : बालों को झड़ने से रोकने का दूसरा कारगर फॉर्मूला। इसके लिए दही में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर बालों पर लगाएं। सूखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
तेल की मालिश : किसी भी तेल से बालों की हफ्ते में दो से तीन बार मसाज करें। बस ध्यान रखें बालों के लिए नारियल तेल इस्तेमाल करें, ऑलिव या कनोला तेल, हल्का गर्म करके ही बालों की मालिश करें। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं जिससे उनका झड़ना बंद हो जाता है।
तेल औऱ कपूर : बालों को झड़ने से रोकने के लिए कपूर का पाउडर बना लें और उसमें नारियल, ऑलिव या कनोला ऑयल मिक्स करें। इसे बालों पर लगाएं। डैंड्रफ और खुजली दूर करने के साथ ही ये बालों को झड़ने से भी रोकता है।