फेसपैक लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान
- अक्सर महिलाएं नहाने से पहले फेसपैक का इस्तेमाल करती है, लेकिन ये गलत तरीका है। नहाने के बाद आप फेसपैक लगाएं ताकि इससे स्किन अंदर से साफ हो। दरअसल नहाने के बाद स्किन के पोर्स खुल जाते हैं, और ऐसे में फेसपैक लगाने से ज्यादा फायदा मिलता है।
- फेसपैक को पूरी तरह न सूखने दें, ऐसा करने से स्किन रूखी हो जाती है। जब आपका फेसपैक हल्का सूखने लगे तो पानी से अच्छी तरह धो लें।
- फेसपैक लगाने का बाद बोलने से बचें। अगर आप बातचीत करते हैं, तो इससे आपके चेहरे में सिकुड़न आएगी। जिससे आपका स्किन ढीला हो जाता है।
- चेहरे पर फेसपैक मसाज करते हुए लगाएं, इससे आपके स्किन के अंदरूनी सतह को भी फायदा मिलता है।
- फेसपैक हटाने के बाद टोनर या गुलाबजल का जरूर इस्तेमाल करें। इससे चेहरे की रौनक बढ़ेगी।
- फेसपैक लगाने के बाद अपनी आंखों को बंद कर लें और रिलैक्स होकर बैठ जाएं या लेट जाएं।
- कई महिलाएं फेसपैक को सप्ताह में कई बार लगा लेती हैं, ये करने से बचें। आप एक सप्ताह में फेसपैक का इस्तेमाल एक-दो बार करें।
- अपने स्किन के अनुसार फेसपैक का चुनाव करें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो फेसपैक को 10-15 मिनट बाद साफ कर लें।
- कई बार महिलाएं फेसपैक लगाने के बाद किसी काम में लग जाती है, ऐसा करने से बचें। फेसपैक को हटाने के बाद ही कोई काम करें।