मुरैना में केजरीवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा
मुरैना । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के मुरैना में आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में जनसंपर्क और रोड शो करते हुए कहा कि अगर गंदी राजनीति चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए तो उनको (दूसरे दलों को) वोट दे देना, मुझे (आम आदमी पार्टी को) नहीं देना। अगर बच्चों को बेहतर भविष्य चाहिए, अपने परिवार की तरक्की चाहिए तो मुझे वोट दे देना। केजरीवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। कहा कि मप्र में मामा जी के पास कोई काम लेकर चले जाओ तो बोलेंगे पैसा नहीं है, सरकार घाटे में चल रही है। अरे कहां गया अरबों-खरबों रुपया। 10 साल पहले यही हाल दिल्ली में था, कहते थे सरकार घाटे में चल रही है।
जब से मैं मुख्यमंत्री बना हूं, तब से दिल्ली की सरकार घाटे में नहीं चल रही। पूरे देश की इकलौती सरकार है, जो नफे में चल रही है। बोले- मैं नेता नहीं हूं, मुझे राजनीति नहीं आती। मैं पढ़ा- लिखा इंजीनियर हूं। मुझे अकाउंट भी आता है, मुझे इंजीनियरिंग भी आती है और कानून भी आता हैं। मुझे काम करना आता है। हमें दिल्ली में 10 साल पहले मौका मिला, इन 10 साल में हमने वो काम कर दिए, जो 75 साल में दोनों पार्टियों (कांग्रेस और भाजपा) ने नहीं किया। जिस पार्टी को मौका मिला, जिस नेता को मौका मिला, उसने इतना पैसा कमा लिया कि इनकी सात पुश्तें घर बैठे खा सकती हैं।