जानें सुंदर नाखून के लिए कौन सा नेल्स एक्सटेंशन बेस्ट
सुंदर नाखून के लिए बहुत से लोग नेल्स एक्सटेंशन कराते हैं। नेल्स एक्सटेंशन दो तरह के होते हैं एक्रिलिक और जेल। ऐक्रेलिक नेल्स के लिए मोनोमर लिक्विड और पॉलिमर पाउडर का इस्तेमाल होता है। जेल एक्सटेंशन के लिए जेल मटेरियल का इस्तेमाल होता है। जानें इन दोनों में से कौन सा बेहतर है।
- ऐक्रेलिक की तुलना में जेल एक्सटेंशन ज्यादा फ्लेक्सिबल और नेचुरल दिखते हैं। ये कम आर्टिफिशियल नजर आते हैं। हालांकि ऐक्रेलिक नेल एक्सटेंशन नेचुरल दिखे इसके लिए आर्टिस्ट को मेहनत करनी पड़ती है।
- सस्ते विकल्प के लिए आप ऐक्रेलिक नेल एक्सटेंशन चुन सकते हैं। ऐक्रेलिक ज्यादा स्टिफ होते हैं, इसलिए सेंसिटिव नेल्स वाले जेल एक्सटेंशन चुन सकते हैं।
- अगर आप चाहते हैं कि नेल आर्ट काफी समय तक रहे तो ऐक्रेलिक एक्सटेंशन चुन सकती हैं। ऐक्रेलिक और जेल दोनों नेल एक्सटेंशन लगाते समय उतना ही समय लगता है।
- जेल नेल एक्सटेंशन ऐक्रेलिक की तुलना में हटाने में काफी आसान होता है। इसलिए अगर आप रेगुलर नेल एक्सटेंशन कराती हैं तो आप जेल एक्सटेंशन का विकल्प चुन सकती हैं।