इन नेचुरल चीजों से बनाएं कोकोनट हेयर स्पा क्रीम
कोकोनट हेयर स्पा क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको कोकोनट मिल्क की जरूरत है। आधे कोकोनट को घिसकर इसका दूध पतले कपड़े में डालकर निकाल लें। इसके बाद इसमें दो चम्मच एलोवेरा मिलाएं। इसके बाद इसमें तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला दें। आपकी स्कैल्प अगर ऑयली है, तो आप इसमे 6-7 ड्रॉप्स टी ट्री ऑयल की भी डाल सकते हैं। इसमें दो चम्मच दही डालें और एक केला भी मैश करके डाल दें। इसे क्रीम फॉर्म में तैयार कर लें।
कैसे करें अप्लाई
इस क्रीम को बालों में अप्लाई करने के लिए आपको अपने बालों को धोकर साफ कर लेना है। याद रखें कि आपके बालों में धूल-मिट्टी या ऑयल नहीं होना चाहिए। इसके बाद गीले बालों को पार्टिशन में डिवाइड करके आप बालों में क्रीम लगाएं। आप स्कैल्प में भी इसे लगा सकते हैं। इसे 20 मिनट रक रहने दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें। आप शैम्पू करके इसे पूरी तरह से बालों से निकाल सकते हैं लेकिन कंडीशनर का इस्तेमाल न करें। आपके बाल बहुत ही सॉफ्ट नजर आएंगे।