इस रेसिपी से बनाएं नर्म और स्वादिष्ट गुलाब जामुन
सामग्री : आधा कप मैदा, एक कप खोवा( इसे कद्दूकस कर लें), एक चुटकी बेकिंग सोडा, घी या तेल तलने के लिए, एक चौथाई चम्मच इलायची पाउडर, कुछ केसर के रेशे, डेढ़ कप चीनी, ढाई कप पानी।
विधि : गुलाब जामुन तैयार करने से पहले चाशनी तैयार कर लें। इस चाशनी को केसर के स्वाद वाली बनाकर तैयार करें। इसके लिए किसी गहरे तले के बर्तन में डेढ कप चीनी और ढाई कप पानी डालें। इसमे इलायची पाउडर और केसर के रेशे डाल दें। अब आंच को तेज कर उबालें। चाशनी में एक उबाल आने के बाद गैस धीमी कर दें। फिर इसे तब तक उबालें जब तक कि इसमे तार ना बनने लगे। जब तार बनने लगे तो गैस बंद कर चाशनी को एक किनारे ढंक दें। जब गुलाब जामुन डालने होंगे तो इसे हल्का सा गर्म कर लिया जाएगा।
अब गुलाब जामुन बनाने कि लिए खोवे को लेकर कद्दूकस कर लें। करीब 1/8 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा डालें। साथ में आधा कप मैदा डालकर मिक्स करें। फिर इसे आटे की तरह गूंथें। वैसे तो खोवे की नमी के साथ ही पूरा आटा गूंथ जाएगा। लेकिन अगर जरूरत हो तो एक दो चम्मच दूध डाल सकते हैं। अच्छी तरह से इस आटे को मसलकर गूंथने के बाद छोटी-छोई लोई तैयार कर लें।
ध्यान रहे कि आटे की लोई बनाते समय इसमे जरा सी भी दरार ना हो। दरार होने पर तलते समय ये फट जाएगे। अगर लोई में दरारे दिख रही हैं तो आटे को और नरम बनाकर तैयार करिए। इसके लिए आप दूध मिलाकर आटे को गूंथे। ध्यान रहे कि गोले बहुत ज्यादा बड़े ना हो क्योंकि चाशनी में जाने के बाद ये और फूलते हैं।
कड़ाही में तेल या घी को गर्म करें। जब घी गर्म हो जाए तो छोटा टुकड़ा डालकर देखें। अगर टुकड़ा तेल के ऊपर आ जाता है तो यानी कि तेल गर्म है। अब इसमे गोले डालकर धीमी आंच पर तलें। थोड़ी ही देर में गोले फूलना शुरू होकर सुनहरे होने लगते हैं। जब गोले सुनहरे हो जाएं और फूल जाएं तो इन्हें निकाल लें और गर्म चाशनी में डालें। बस तैयार है स्वादिष्ट गुलाब जामुन।