क्लियर और ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर ही बनाएं ये फेस सीरम
आपको जानकर हैरानी होगी, कि घर पर मौजूद कुछ सामान्य चीजों से भी फेस सीरम तैयार किया जा सकता है। बाजार में मिलने वाले सीरम की तुलना में से न सिर्फ आपको किफायती पड़ता है, बल्कि इसके इस्तेमाल से साइड इफेक्ट्स का उतना डर भी नहीं रहता है। आइए आज इस आर्टिकल में आपको कुछ सिंपल चीजों की मदद से घर पर ही विटामिन सी और ई वाला फेस सीरम बनाने और इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।
फेस सीरम बनाने के लिए आपको चाहिए...
विटामिन सी- 2 कैप्सूल
विटामिन ई- 1 कैप्सूल
गुलाब जल- 2 स्पून
एलोवेरा जेल- 1 स्पून
ग्लिसरीन- 1 स्पून
कांच की एक छोटी शीशी
फेस सीरम बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले एक साफ कटोरी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल लें।
इसके बाद इसमें विटामिन ई और सी के कैप्सूल्स को डालें।
अब आपको इसमें ग्लिसरीन मिलानी है और इसके बाद सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर देना है।
बस तैयार हो जाएगा आपका होममेड विटामिन ई और सी वाला फेस सीरम।
इसे कांच की शीशी में रखकर एक हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है।
कोशिश करें, कि इसे जिस शीशी में स्टोर करें उसका रंग डार्क हो, इससे यह ज्यादा दिनों तक फ्रेश बना रहेगा और ऑक्सीडाइज होने से बच जाएगा।
कैसे करना है इस्तेमाल?
इस सीरम को आप डे या नाइट किसी भी समय अपने स्किन केयर रूटीन में एड सकते हैं।
इसका इस्तेमाल करने से पहले एक माइल्ड फेस वॉश की मदद से चेहरा धो लें।
इसके बाद फेस टोनर का यूज करें, इससे आपके स्किन का पीएच बैलेंस हो जाएगा।
अब आपको फिंगरटिप्स पर सीरम की कुछ बूंदे लेनी हैं और इन्हें हल्के हाथों से चेहरे की त्वचा पर थपकी देते हुए लगा लेना है।
इसके 2-3 मिनट बाद आपको अपने स्किन टाइप के मुताबिक मॉइस्चराइजर भी लगाना है।
इसके अलावा अगर आप दिन में इस सीरम का यूज कर रहे हैं, तो सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल भी नहीं भूलना है।