स्किन और हेयर केयर में बेस्ट हैं आम के पत्ते
आम एक ऐसा फल है, जिसे शायद ही कोई ऐसा होगा, जो पसंद न करता हो | आम को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इसमें कई तरह के औषधीय गुण मौजूद हैं | खाने में बेहद स्वादिष्ट आम के अलावा इसकी पत्तियां भी हमारे शरीर के लिए कई मायनों में फायदेमंद मानी जाती हैं | आम की पत्तियां में कई ऐसे गुण मौजूद हैं, जो हेल्थ ही नहीं स्किन और बालों के लिए भी लाभकारी हैं | कहते हैं कि आम के पत्तों में विटामिन सी, विटामिन ए और विटामिन बी जैसे कई पोषक तत्वों की भरमार होती है | साथ ही इनमें स्टेरॉयड, एल्कलॉइड, राइबोफ्लेविन, थायमिन, फेनोलिक, बीटा-कैरोटीन, फ्लेवोनोइड्स आदि जैसे कंपाउंड होते हैं |
स्किन की जलन और ड्राईनेस : आम की पत्तियों की खासियत है कि इससे स्किन की ड्राइनेस के अलावा जलन को भी दूर किया जा सकता है | इसके लिए आपको आम की पत्तियों को जलाना होगा | आम की पत्तियों को जलाने के बाद इनकी राख को प्रभावित एरिया पर लगाएं | इससे जलन में राहत मिलेगी और ड्राइनेस भी दूर होगी |
ताजी पत्तियां : आप चाहे तो आम की ताजी पत्तियों का फेस मास्क भी बना सकते हैं | इसके लिए 4 से 5 आम की पत्तियां लें और इन्हें पीसने के बाद इनमें एक चम्मच शहद मिलाएं | अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद नॉर्मन पानी से चेहरा धो लें | ऐसा हफ्ते में दो बार करें और आप कुछ दिनों में फर्क देख पाएंगे |
बालों के लिए : आम के पत्तों में विटामिन ए और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होते हैं | इसे अगर सही तरीके से बालों में लगाया जाए, तो हेयर ग्रोथ को बेहतर किया जा सकता है | इसके लिए आम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट को स्कैल्प लगाएं | करीब 15 मिनट बाद बालों को शैंपू से साफ कर लें | आम की पत्तियों से जुड़ी इस टिप को अपनाने से बालों की रंगत सुधरती है और उनमें मजबूती भी आती है |