प्रदेश में मानसून मेहरबान, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी
मानसून की मध्यप्रदेश में एंट्री के बाद से प्रदेशभर में मौसम काफी सुहावना हो गया है। भीषण गर्मी में जो लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे थे अब वहीं, लोग बारिश में भीग कर इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। एमपी की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश होने से मौसम खुबसूरत बना हुआ है। गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि प्रदेश में अगले 72 घंटों तक भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी की तरफ से भारी बारिश और आंधी के साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही अधिक बारिश की वजह से प्रदेश के कई शहरों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। साथ ही लगातार बारिश की वजह से सड़कों पर बरसाती पानी जमा होने लगा है, साथ ही कॉलोनियों में भी अधिक बारिश से पानी जमा हो जाने से लोगों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाताया है कि अगले 72 घंटों तक प्रदेशभर में बारिश का दौर चलता रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने यह भी का कि भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि अगले 72 घंटों तक प्रदेश में बारिश होती रहेगी। जबकि कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं, 25 से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि गुना, शाजापुर, जबलपुर, रतलाम, ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड, मुरैना सागर, दमोह, पन्ना, उज्जैन, सिवनी, छिंडवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि एक चक्रवात बना हुआ है, जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की पूरी उम्मीद है। राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश की दौरा चालू है। गुरुवार को आंकड़ा 10 इंच तक पहुंच सकता है। अब कर राजधानी भोपाल में 9.73 इंच बरसात हो चुकी है, जो कि अभी तक कुल बारिश की 26 प्रतिशत है। वहीं, प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाली इंदौर में भी 7.33 इंच पानी गिर चुका है। अभी तक कुल बारिश का यह 21 प्रतिशत है। हालांकि, भविष्य में यहां तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जबकि, ग्वालियर 5.23 इंच बारिश हो चुकी है। जो अब तक होने वाली बारिश से 18 फीसदी अधिक है। साथ ही ग्वालियर में गरज-चमक का दौर जारी रहेगा। जबकि उज्जैन में इस बार पहले से 12 फीसदी कम बरसात हुई है। उज्जैन में इस समय तक 5.5 इंच बारिश होनी चाहिए थे, लेकिन सिर्फ 4.8 इंच बारिश ही हुई है। हालांकि, आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग जता रहा है।